सुपौल, बिहार, नगर संवाददाता : जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के पिपराही पंचायत वार्ड न 7 के एक युवक ने खुद के सिर पर गोली मार ली। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना रविवार की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद इलाके के लोगों के बीच सनसनी फैल गई है।
पिपराही पंचायत के वार्ड न 7 निवासी स्व लाल सिंह के छोटे पुत्र नीतीश कुमार उम्र 24 रविवार सुबह अपने घर के एक कमरे में अकेला था। नवरात्र को लेकर घर के अन्य सदस्य पूजा करने मंदिर गए थे । इसी दौरान नीतीश ने पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना के बाद आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुटी और इलाज के लिए रे$फरल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने नीतीश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
इधर, घटना के बाद मृतक की मां शोभा देवी ने बताया कि नीतीश की मानसिक हालत अच्छी नहीं थी। घटना से पहले रविवार के सुबह को ही नीतीश ने अपने घर के ग्रिल में सिर से ठोकर मारकर खुद को घायल कर लिया था। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि मृतक के स्वजनों के अनुसार घटना खुदकुशी का है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जांच के उपरांत ही घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सकता है।