आकर्षक झांकियों के साथ मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

तावडू, हरियाणा, नगर संवाददाता : कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर रंग बिरंगी लाइटों से मंदिर को सजाया गया और झांकी तैयार की गई। इस बार नगर के जय भारत रामलीला प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष प्रकार की झांकियां तैयार की गई थीं। वहीं वैष्णो माता मंदिर में बर्फ की सिल्लियां मंगाकर कटरा के वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर बर्फीली गुफा तैयार की गई थी, जहां भक्त वैष्णो मंदिर की अनुभूति प्राप्त कर रहे थ। पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर व वार्ड नंबर दस स्थित पंचमुखी नीलकंठ महादेव मंदिर में भी आकर्षक सज्जा की गई थी। फूल मालाओं व रंग बिरंगी लड़ियों से मंदिरों में भव्य श्रृंगार किया जा रहा है। शहर थाना प्रभारी चंद्रभान भारद्वाज ने भी सुरक्षा की ²ष्टि से अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती थी, जिनमें महिला सुरक्षाकर्मी भी थीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here