कैबिनेट मंत्री ने जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय में की वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : दिल्ली के खाद्य और आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने मंगलवार को दिल्ली के जामिया हमदर्द परिसर में वृक्षारोपण अभियान के तहत अमलतास का पौधा लगाया। वृक्षारोपण अभियान का आयोजन जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय और रोटरी क्लब साउथ, दिल्ली के सामूहिक सहयोग से किया गया। यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में जामिया हमदर्द के कुलपति अफशार आलम, कुलाधिपति हामिद अहमद, रोटरी क्लब के अनिल अग्रवाल सहित संकाय सदस्य और कई छात्र सम्मलित हुए।
इस मौके पर इमरान हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण के खिलाफ सघन अभियान चला रही है। दिल्ली सरकार ने जलवायु परिवर्तन से होने वाले खतरे को देखते हुए दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्ष प्रत्यारोपण नीति, एंटी- डस्ट प्रदूषण अभियान, इलेक्ट्रिक वाहन नीति, रेड लाइट ऑन-गाडी ऑफ जैसे कई कदम उठाए हैं। दिल्ली सरकार जैविक डी-कंपोजर का प्रयोग करके पराली गलाने के उपायों पर प्रयोग करने वाली इस देश की पहली राज्य सरकार है।
इमरान हुसैन ने वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए रोटरी क्लब के स्वयंसेवकों और जामिया हमदर्द के स्टाफ सदस्यों के सार्थक प्रयासों की सराहना की। कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार कम होता जा रहा है। उन्होने वृक्षारोपण के पश्चात पौधों के उचित रखरखाव की आवश्यकता पर भी जोर देते हुए कहा कि पेड़ लगाने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने छात्रों और रोटरी क्लब स्वयंसेवकों से दिल्ली के नागरिकों को हरा-भरा, स्वस्थ और प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर इसी तरह वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here