गाजियाबाद, नगर संवाददाता : विजय नगर कोतवाली पुलिस ने ओडि़शा से तस्करी कर लाए गए गांजे की बड़ी खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत खुले बाजार में करीब 12 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान इस तस्करी गिरोह का सरगना भागने में सफल रहा। पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और उसकी तलाश में दबिश तेज कर दी है।
विजय नगर कोतवाल महाबीर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस टीम शनिवार की रात शाहबेरी पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। करीब एक बजे रात नाके पर पहुंची एक कार पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगी। संदेह होने पर पुलिस टीम ने आगे बढ़कर कार का पीछा किया और उसे रोक कर तलाशी ली। इस दौरान कार में साइड वाली सीट पर बैठा युवक भागने में सफल हो गया। वहीं, ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर गाड़ी के अंदर से 85 किलो गांजे की खेप बरामद की। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान वातमंसरा दरभंगा बिहार के रहने वाले संजय पुत्र रामानंद के रूप में हुई है। वह यहां सुदामा पुरी में बाबू उर्फ संजय के मकान में रहता था और बाबू के लिए ही गांजा तस्करी का काम करता था। पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह और बाबू मिलकर यह धंधा करते थे। उनका माल ओड़िशा से आता था और यहां गाजियाबाद के अलावा हापुड़, बुलंदशहर और मेरठ आदि में छोटी छोटी दुकानों पर पहुंचाया जाता था। आरोपी ने बताया कि वह माल लेने के लिए खुद ओड़िशा जाते थे और यहां पर खुद ही माल की सप्लाई भी करते थे। पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमों ने दबिश तेज कर दी है।