नई दिल्ली, नगर संवाददाता : लक्ष्मी नगर विधानसभा के अंतर्गत कृष्ण कुञ्ज वार्ड का ललिता पार्क स्थित शहीद सिंह पार्क बदहाली की वजह से बेहद दयनीय हालात में है। कन्फडरेशन ऑफ ईस्ट दिल्ली आरडब्ल्यूए के महासचिव अशोक शर्मा का कहना है कि स्थानीय ललिता पार्क के निवासियों के टहलने तथा योगा आदि करने के लिए यह पार्क एक आदर्श पार्क साबित हो सकता है। किन्तु स्थानीय कृष्ण कुञ्ज वार्ड के ईडीएमसी के उद्यान विभाग के उदासीन रवैये के कारण यह पार्क क्षेत्र के निवासियों के लिए एक समस्या बन गया है। इस पार्क में ओपन एयर जिम नहीं लगी हुई पेड़ पौधों की कभी कटाई छटाई नहीं होती, पैदल चलने के लिए बनी हुई पग डंडी की टाइलें उखड़ी पड़ी हैं। साथ ही पार्क के बीच में घास की जगह काई जमी हुई है। लाइटें खराब पड़ी हुई है बिजली के खुले हुए स्विच करंट लगने के खतरे को दावत दे रहे हैं। जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि स्थानीय निवासियों का कहना है कि निगम पार्षद हिमांशी पांडेय जी जोकि जोन की चेयरमैन भी हैं कई बार शिकायत की गई किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई। स्थानीय बच्चे भी पार्क की अव्यवस्थाओं को देखते हुए इसमें खेलने नहीं जा सकते।