नोएडा, नगर संवाददाता : लंबे समय से नोएडा के सेक्टर 18 में सन्नाटा पसरा हुआ था. शासन और प्रशासन के आदेश के बाद अब शनिवार रविवार को लोग सेक्टर 18 आ सकते हैं. खरीदारी से लेकर खाने-पीने तक के सामान का प्रयोग आसानी से बिना किसी रोक-टोक के कर सकते हैं. सेक्टर 18 में बढ़ी रौनक के संबंध में जब दुकानदार कुलदीप गुप्ता से बात की गई.
कुलदीप गुप्ता ने बताया कि हम सरकार के काफी शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमारे बारे में सोचा और शनिवार रविवार को जहां दुकानें बंद रहती थी, उन्हें खोलने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि शनिवार रविवार को ही सबसे ज्यादा ग्राहक आते हैं और इन दिनों में दुकान बंद करने से व्यापार पर काफी प्रभाव पड़ गया रहा था.
वहीं एक अन्य रेस्टोरेंट संचालक द्वारा बताया गया कि उसके रेस्टोरेंट पर ग्राहक सिर्फ रविवार और शनिवार को सबसे ज्यादा आते हैं और इन्हीं 2 दिनों में दुकान बंद रखने से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था. पर अब रविवार शनिवार को दुकान खोलने से ग्राहकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है और दुकान की सेल भी बढ़ी है.
इसके साथ ही सेक्टर 18 घूमने आई दीपू ने बताया कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक हम नौकरी करने में अपना समय बिता देते हैं. हमें रविवार-शनिवार की छुट्टी मिलती है, पर सेक्टर 18 बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब सेक्टर 18 के अनलॉक हो जाने से हम लोग मस्ती भी करेंगे और अपनी मनपसंद चीजों को खा-पी भी सकेंगे.