गाजियाबाद, नगर संवाददाता : न्यू गांधी नगर स्थित एक मकान के बाहर खड़ी कार में से चोरों ने ईसीएम व अन्य पुर्जे खोल लिए। यह वारदात 12 अगस्त की सुबह करीब चार बजे की है। एक अन्य कार में सवार होकर आए चोरों की यह करतूत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित कार मालकिन ने इस संबंध में सिहानी गेट कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़िता सविता गुप्ता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनकी गाड़ी 12 अगस्त की रात उनके घर के बाहर खड़ी थी। सुबह करीब चार बजे एक कार में चार लोग उनके घर के बाहर आकर रुके और उनकी गाड़ी का बोनट तथा डिक्की खोलकर ईसीएम व अन्य सामान चोरी कर ले गए। सुबह उन्होंने अपनी गाड़ी की हालत देखने के बाद सीसीटीवी कैमरे चौक किए। इसमें घटनाक्रम देखने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। वहीं बाद में पुलिस में लिखित तहरीर दी है। पीड़िता ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सौंप दी है। उधर, सिहानी गेट कोतवाली पुलिस ने बताया कि तहरीर के अधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।