गाजियाबाद, नगर संवाददाता : जालसाजों ने वेस्ट मॉडल टाउन में रहने वाले एक व्यक्ति के फेसबुक एकाउंट की क्लोन आईडी बना ली है। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के जानकारों से उनके नाम पर रुपये मांगने शुरू कर दिए हैं। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने नगर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस को दिए तहरीर में पीड़ित प्रवीण कुमार खैरा ने बताया कि उन्हें 17 मार्च 2021 को अपने फेसबुक एकाउंट के क्लोन आईडी की जानकारी हुई। उनके कई मित्रों ने उनका हालचाल जानने के लिए उन्हें फोन किया। सब यही जानना चाहते थे कि आखिर उन्हें रुपयों की क्या जरूरत आन पड़ी। मित्रों की बात से वह खुद चकित रह गए। बताया कि उन्होंने किसी से कोई रुपया नहीं मांगा है। इसके बाद उन्होंने कई मित्रों के मैसेंजर को देखा और पुलिस में शिकायत दी। नगर कोतवाल अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर साइबर सेल से मामले की जांच कराने के बाद अब मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जालसाजों की तलाश कर रही है।