गाजियाबाद, नगर संवाददाता : एक वकील के पैनकार्ड का इस्तेमाल कर दिल्ली में जीएसटी नंबर हासिल करने और लाजपत नगर में कारोबार करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी होने पर वकील ने एसएसपी को शिकायत दी है। वहीं एसएसपी के आदेश पर नगर कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कैला भट्ठा में रहने वाले पीड़ित वकील फुरकान खान ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि वह जिला न्यायालय में विधि व्यवसाय करते हैं। 29 दिसंबर 2020 को वह अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर रहे थे। उसी समय उन्हें पता चला कि उनके पैन नंबर का इस्तेमाल कर किसी ने जीएसटी नंबर हासिल कर लिया और उसके अधार पर लाजपत नगर दिल्ली में ग्रीन ट्रेडिंग कंपनी खोल रखी है। इस कंपनी में आरोपी ने खुद को उसका मालिक बताया है। आरोपी ने 19 जून 2019 से अब तक करोड़ों रुपये का व्यवसाय कर चुका है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने कभी जीएसटी के लिए आवेदन नहीं किया है और ना ही उन्होंने कोई कंपनी खोली है। किसी ने उनके साथ जालसाजी किया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।