गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : कनावनी स्थित शिव मंदिर के पास बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप सहित अन्य दस्तावेज चोरी कर लिया। मामले में पीड़ित की शिकायत पर इंदिरापुरम थाने में शनिवार को रिपोर्ट दर्ज हुई है। वसुंधरा सेक्टर-पांच में रहने वाले अजय तिवारी शुक्रवार को कनावनी स्थित शिव मंदिर के पास गए थे। अजय कार खड़ी कर पास में किसी जरूरी काम से चले गए। वापस लौटने पर अजय के कार का शीशा टूटा हुआ मिला। वहीं कार की पिछली सीट पर बैग में रखा लैपटॉप सहित अन्य दस्तावेज गायब मिले। जिसके बाद मामले में अजय ने लिखित शिकायत देकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीओ इंदिरापुरम अभय मिश्रा ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।