अलीगढ़, नगर संवाददाता : ‘राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस’ के अवसर पर मंगलायतन विश्वविद्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय और पुस्तकालय विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डा. एस आर रंगनाथन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर हुई।
पुस्तकालय विभाग के अध्यक्ष डा. अशोक कुमार उपाध्याय ने डा. रंगनाथन के योगदान का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि पुस्तक को ज्ञान का भंडार कहा जाता है। ज्ञान की इस कुंजी को पाने के लिए मनुष्य को पुस्तकालय का रुख करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि डा. रंगनाथन एक उच्च लेखक और शोधकर्ता थे। इस दौरान डा. दीपमाला, परमेश शर्मा, रवेन्द्र सिंह, श्रद्धा देवी, दिनेश व्यास, कृष्णा बल्लभ, हितेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।