सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने बाईक चोरी की घटना में संलिप्त आरोपी औमबीर पुत्र मंगल निवासी निजामपुर माजरा जिला सोनीपत को गिरफतार किया है।
थाना खरखौदा पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला था कि एक युवक चोरी की टीवीएस स्टार मोटरसाईकिल को लेकर इधर से आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये ट्रैप लगा दी थी। कुछ समय उपरान्त एक युवक को मोटरसाईकिल पर आता देख रूकने का इशारा किया था। जिसके रूकने पर कागजात दिखाने को कहा तो वह इसका कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका था। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान रोशन पुत्र मंगल निवासी निजामपुर माजरा के रूप में दी थी। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुए बताया था कि इस मोटरसाईकिल को मेरे भाई औमबीर ने चण्डीगढ़ से चोरी करने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था।
अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी औमबीर पुत्र मंगल निवासी निजामपुर माजरा को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।