सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के मादक पदार्थ निरोधक स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी नन्दलाल उर्फ मनोज पुत्र औमकार निवासी सान्डी जिला बदायू यूपी हाल दुर्गा कालोनी बीसवां मील सोनीपत का रहने वाला है।
मादक पदार्थ निरोधक स्टाफ पुलिस को दुर्गा कालोनी बीसवां मील में एक व्यक्ति कट्टे सहित संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान नन्दलाल उर्फ मनोज पुत्र औमकार निवासी सान्डी जिला बदायू यूपी हाल दुर्गा कालोनी बीसवां मील सोनीपत के रूप में दी। पर्यवेक्षण अधिकारी की उपस्थिति में तलाशी लेने पर इसके कब्जा से अवैध चूरापोस्त मिली। जिसका बाद में वजन करने पर 7 किलो 100 ग्राम मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के अन्तर्गत थाना राई में अभियोग दर्ज किया गया।
गिरफतार आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि इस अवैध चूरापोस्त को बरेली यूपी से 14 हजार रूपये में खरीदकर लाया था और यहां खुदरा भाव में बेचकर मुनाफा कमाना था। गिरफतार आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपी की तलाश जारी है।