दिल्ली को नया पुलिस कमिश्नर मिलेगा या एसएन श्रीवास्तव को एक्सटेंशन

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली पुलिस के मुखिया एसएन श्रीवास्तव इस महीने की अंतिम तारीख को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में उन्हें एक्सटेंशन मिलेगा या फिर दिल्ली को नया पुलिस कमिश्नर मिलेगा, इस बात की चर्चा पुलिस मुख्यालय से लेकर यूटी कॉडर के आईपीएस तक जोरों पर है।

पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस की कमान उस समय दी गई थी, जब उनके सामने नार्थ-ईस्ट जिले के दंगों की चुनौती थी। सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट, शाहीनबाग जैसे चुनौती भरे हालात के बीच उन्हें पुलिस कमिश्नर का प्रभार दिया गया था। पिछले दिनों गृह मंत्रालय ने उन्हें पूर्ण पुलिस कमिश्नर भी बनाया था। ऐसे में अब पुलिस महकमे में चर्चा है कि गृह मंत्रालय किसी नए अफसर को कमान सौंपेगा या फिर श्रीवास्तव का कार्यकाल कुछ समय के लिए बढ़ाया जाएगा। उनकी जगह कौन ले सकता है, इसे लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं। पांच आईपीएस अधिकारियों के नाम को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं।

दिल्ली पुलिस में 1986 बैच के यूटी काडर के तकरीबन सभी वरिष्ठ अधिकारी सब रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में श्रीवास्तव की जगह लेने वाले संभावित अधिकारियों के रूप में 1987-88 बैच के अफसरों के नाम सामने आ रहे हैं। 1987 बैच के सत्येंद्र गर्ग और ताज हसन का नाम इस सूची में शामिल है। सतेंद्र गर्ग फिलहाल दिल्ली से बाहर हैं। वहीं ताज हसन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

इसके अलावा दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट की जिम्मेदारी संभाल रहे 1988 बैच के बालाजी श्रीवास्तव और एसबीके सिंह के नाम भी चर्चा में हैं। एसबीके सिंह फिलहाल दिल्ली से बाहर हैं। वहीं अगर महिला कमिश्नर को वरीयता दी जाती है तो इसमें एस. सुंदरी नंदा की दावेदारी प्रबल है। चूंकि अब जम्मू-कश्मीर भी यूटी काडर का हिस्सा बन चुका है, इसलिए वहां के डीजीपी दिलबाग सिंह का नाम भी लिया जा रहा है, लेकिन उन्हें लेकर आना संभव नहीं लगता है। हालांकि, वर्तमान परिस्थितियों में श्रीवास्तव का कार्यकाल बढ़ाए जाने की संभावनाओं को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है। बहरहाल एक-दो दिन में गृह मंत्रालय की तरफ से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि दिल्ली पुलिस की कमान आखिरकार किसके हाथ में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here