ग्रामीण विकास बोर्ड में 342 योजनाओं को मंजूरी दी

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में 235 करोड़ रुपये की लागत से सुधार कार्य किए जाएंगे। गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 342 योजनाओं को मंजूरी दी है। इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जाएंगे।
दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक सोमवार को मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में ऑनलाइन आयोजित हुई। बैठक में दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार गांवों में सड़कों, पार्कों, नालियों, बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्रों की स्थिति में सुधार के साथ-साथ पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, एमसीडी, दिल्ली जल बोर्ड सहित अन्य सरकारी विभागों के माध्यम से किया जा रहा है।
ऑनलाइन हुई बैठक में सदस्यों ने लंबित प्रस्तावों का मामला उठाया। इसके बाद गोपाल राय ने विभाग को ग्राम विकास से जुड़ी परियोजना की फाइलों पर समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गोपाल राय ने ग्राम विकास के कामों की मुख्य कार्यकारी एजेंसी सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को निर्देशित किया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर परियोजना का अनुमान तैयार किया जाए और स्वीकृत परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी लाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here