ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: बाइक बोट फर्जीवाड़े के मामले में जिला न्यायालय के एडीजीसी की तरफ से शासन के अनुपालन में पांच आरोपियों की जमानत खारिज करने के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है। इन पांच आरोपियों को पूर्व में एडीजे-2 की कोर्ट से जमानत दी गई थी। सभी आरोपी जेल में बंद हैं।
जिला न्यायालय के एडीजीसी धर्मेंद्र जयंत ने बताया कि बाइक बोट प्रकरण से जुड़े पांच आरोपी पुष्पेंद्र, लोकेंद्र, राजेश, रविंदर और हरीश को पूर्व में एडीजे-2 की कोर्ट से जमानत दी गई थी। उत्तर प्रदेश शासन के अनुपालन में इन पांचों आरोपियों की जमानत खारिज करवाने के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है। डीएम की तरफ से यह पत्र शासन को भेज दिया गया है। जेल में बंद इन सभी आरोपियों को पांच मुकदमों में जमानत दी गई है। शासन से इन आरोपियों की जमानत खारिज करने का अनुरोध किया गया है। बाइक बोट प्रकरण में मुख्य आरोपी संजय भाटी की पत्नी दीप्ति बहाल, भूदेव और शैलेन्द्र अभी फरार हैं। इनका अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। संजय भाटी समेत करीब 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये सभी आरोपी जेल में बंद हैं।