नई दिल्ली, नगर संवाददाता: मंडोली रोड मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा थाना मानसरोवर पार्क एसएचओ प्रशांत यादव एवं एडिशनल रमेश प्रसाद का सम्मान करते हुए मंडोली रोड मार्केट की अध्यक्षा बिन्नी वर्मा संगठन मंत्री मुकेश पांचाल सहित सभी मार्केट के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें मार्केट की अध्यक्षा बिन्नी वर्मा ने मार्केट की समस्या से अवगत कराया मार्केट में शाम के समय ट्रैफिक जाम लग जाता है। कॉविड के चलते मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का होना जरूरी है मार्केट में ज्यादा भीड़ भाड़ ना हो यह भी जरूरी है मार्केट में मास्क लगाना भी जरूरी है इन्हीं सब समस्याओं को लेकर एक मुलाकात श्री यादव से हुई थाना मानसरोवर प्रभारी ने मार्केट मार्केट की सभी समस्याएं सुनी और उन्हें दूर करने की बात कही वैसे तो क्षेत्रीय थाने की पुलिस मार्केट में गश्त करती ही रहती है शाम के समय भीड़ या जाम ना लगे उसे भी पुलिस की कई गाड़ियां घूमती रहती है इससे भी क्षेत्र के नागरिकों को काफी राहत है। मुकेश पांचाल ने कहा वैसे तो हमारी मार्केट के पदाधिकारी भी इस बात का ध्यान रखते हैं कि मार्केट में किसी भी तरह की भीड़ भाड़ ना रहे कोविड-19 के चलते सभी अपना और अपना परिवारों का ध्यान रखें क्योंकि सबसे बड़ा उपाय बचाव ही एकमात्र उपाय हैं क्योंकि अभी बीमारी गई नहीं है केवल थोड़ी कम हुई है इस अवसर पर मार्केट की अध्यक्षा बिन्नी वर्मा संगठन मंत्री मुकेश पांचाल कोषाध्यक्ष अमर गोयल सचिन विजय गर्ग नरेश त्यागी संदीप त्यागी दिनेश ठाकुर राहुल तावड़ा विकास गुप्ता दर्शन महेश्वरी सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नरेश त्यागी एवं संदीप त्यागी ने भी मार्केट की समस्या को लेकर सुझाव दिए।
Home National Delhi & NCR मार्किट एसोसिएशन नें किया थानाध्यक्ष का अभिनन्दन समस्याओं से भी कराया अवगत