नोएडा, नगर संवाददाता: वाहनों की यूपी16सीएक्स सीरीज के आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी जारी है। परिवहन विभाग के मुताबिक 26 जून को विभाग की वेबसाइट पर नंबरों की नीलामी के नतीजे जारी होंगे।
एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि 20 जून से परिवहन विभाग की वेबसाइट ूूू.चंतपअंींद.हवअ.पद पर आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण शुरू हुए थे। 22 जून को पंजीकरण बंद होने के बाद 23 जून से नंबरों की नीलामी शुरू हुई है।
उन्होंने बताया कि विभाग की वेबसाइट पर शाम छह बजे नीलामी के नतीजे लोग देख सकते हैं। नीलामी में बचने वाले नंबरों के लिए फिर से पंजीकरण होंगे और बोली लगेगी। इसके बाद बचने वाले नंबर पहले आओ, पहले पाओं की तर्ज पर आवेदक बुक कर सकते हैं। जो व्यक्ति पहले नंबर बुक कर लेगा, उसके वाहन के लिए नंबर पंजीकृत कर दिया जाएगा। इसके अलावा ऐसे नंबर जो आकर्षक नंबरों की सूची में नहीं हैं लेकिन लोगों के पसंदीदा हैं, उन नंबरों को दो पहिया वाहन के लिए एक हजार रुपये और चार पहिया वाहन के लिए पांच हजार रुपये जमा करके बुक कर सकते हैं। इन नंबरों में 6999, 1234, 7666 और 9666 आदि नंबर शामिल हैं।