वाहन की डुप्लीकेट आरसी अब 24 घंटे में मिलेगी

नोएडा, नगर संवाददाता: डुप्लीकेट आरसी अब 24 घंटे में मिल जाएगी। पहले इसके लिए दो से तीन दिन तक लग जाते थे। परिवहन अधिकारी ने आवेदकों को जल्द डुप्लीकेट आरसी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
आरसी गुम हो जाने पर लोग डुप्लीकेट आरसी के लिए आवेदन करते हैं। इसके लिए ूूू.चंतपअंीद.हवअ.पद पर आरसी आवेदन की सुविधा है। इसमें कई तरह के दस्तावेज लगाने पड़ते हैं, जिसमें पुलिस शिकायत की कॉपी, प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज शामिल हैं। आवेदन के बाद परिवहन विभाग में प्रिंट आउट लेकर जाना पड़ता है।
एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद विभाग में भीड़ न लगे, इसके लिए सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं। डुप्लीकेट आरसी के लिए कई लोग आवेदन करते हैं। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन करने के बाद उन्हें विभाग में आना पड़ता है। आवेदकों को बार-बार विभाग में न आना पड़े, इसके लिए, जिस दिन व्यक्ति प्रिंटआउट लेकर आता है और दस्तावेज में किसी प्रकार की कमी नहीं है तो उसी दिन आरसी देने का निर्देश दिया गया है। एआरटीओ प्रशासन ने कहा कि डुप्लीकेट आरसी समेत सभी काउंटर पर कोरोना से बचाव के नियमों के नियमों का लोग पालन करें, इसकी निगरानी के लिए भी स्टाफ को निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here