डोर टू डोर स्क्रीनिग में 10 हजार लोगों की हुई जांच

गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए डोर टू डोर स्क्रीनिग के दूसरे चरण में 10,207 लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिग की जा चुकी है। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस बार स्क्रीनिग के लिए ऐसे गांवों का चयन किया गया जहां संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक पाया गया था।

यह जानकारी उपायुक्त डा. यश गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र में हरियाणा विलेज जनरल हेल्थ चेकअप स्कीम के तहत किए गए प्रथम सर्वे अभियान में जिन गांवों में संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक थी उन गांवों में दोबारा डोर टू डोर स्क्रीनिग की गई ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रथम सर्वे के दौरान जिले के 166 गांवों में आठ शेरपुर, रणसिका, हाजीपुर, गढ़ी नत्थे खां, मुबारिकपुर, टीकली, सकतपुर व हसनपुर में टेस्टिग के दौरान यह दर पांच प्रतिशत से अधिक थी। जिले के ग्रामीण हलकों में अभी 25 गांव में आइसोलेशन केंद्र संचालन में है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here