एसडीएमसी में हुए नामांकन, मुकेश सूर्यान बनेंगे अगले मेयर

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में मेयर समेत तमाम जरूरी पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई. दक्षिणी दिल्ली के अगले मेयर मुकेश सूर्यान को बनाया गया है. वहीं पवन शर्मा डिप्टी मेयर बनेंगे. कर्नल डीके ओबरॉय और पूनम भाटी ने स्थाई समिति सदस्य के लिए नामांकन भरा है.
वर्तमान समय में मुकेश सूर्यान दक्षिण दिल्ली नगर निगम में शिक्षा समिति के अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. मुकेश सूर्यान ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अपने कार्यकाल में उनका ध्यान विशेष तौर पर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र पर रहेगा.
दक्षिण दिल्ली नगर निगम में आज मेयर समेत कई जरूरी पदों के लिए नामांकन के बाद अब 16 तारीख को चुनाव होंगे. बता दें कि अगले साल दिल्ली नगर निगम के मुख्य चुनाव हैं, जिसके मद्देनजर इस साल दक्षिण दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के यह आंतरिक चुनाव काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here