ऑटो लिफ्टिंग और चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: डाबड़ी पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग और चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 1 स्कूटी और 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार डाबड़ी पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी गयी 1 स्कूटी और 1 मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपियों की पहचान बंगाली कॉलोनी के मुनचुन और द्वारका सेक्टर 1 के संदीप सोनी के रूप में हुई है.
बिंदापुर जे जे कॉलोनी के पास पुलिस ने स्कूटी सवार दो युवकों को रोका, जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने भी शक होने पर मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने स्कूटी के चोरी की बात बताई. जांच में पुलिस को स्कूटी के तिलक नगर से चोरी का पता चला. वहीं जब पुलिस ने पीछे बैठे युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ जो डाबड़ी से चुराया गया था.
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. अब तक।कि जांच में पुलिस को दोनो आरोपियों पर पहले से ही 4-4 मामलों के होने का पता चला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here