होशियार हो जाइए, दिल्ली में सक्रिय है ऑटो गैंग

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने सस्ते किराए का झांसा देकर सवारी के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल नाबालिग लड़की सहित तीन आरोपी को धर दबोचा है.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी निवासी संजू और राजा के तौर पर हुई है जबकि नाबालिग लड़की भी गाजियाबाद के रहने वाली है. प्रियंका कश्यप ने बताया कि 4 जून को संजय कुमार नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ख्याला जाने के लिए ऑटो पर बैठा ऑटो में पहले से ही एक लड़की सहित दो सवारी मौजूद थीं. वह भी ऑटो में बैठ गया, जैसे ही ऑटो सराय काले खां इलाके में वंडर पार्क के पास पहुंचा, तभी ऑटो सवार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर मोबाइल और पर्स लूट लिया और उसे चलती ऑटो से फेंक कर फरार हो गए.

इस मामले की शिकायत के बाद जांच शुरू की गई. 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसके बाद आरोपियों की पहचान हुई और उसे दबोच लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोगों को सस्ते किराए का झांसा देकर ऑटो में बैठाकर लूटपाट कर फेंक कर फरार हो जाते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here