नई दिल्ली, नगर संवाददाता: नॉर्थ एमसीडी में मंगलवार को भाजपा शासित निगम के कार्यकाल के अंतिम वर्ष के मद्देनजर मेयर, डिप्टी मेयर समेत कई जरूरी पदों पर नामांकन भरे गए. सिविक सेंटर की चैथी मंजिल पर म्युनिसिपल सेक्रेटरी के कमरे में सभी पदों पर नामांकन भरे गए. इस अवसर पर नॉर्थ एमसीडी के वर्तमान मेयर जय प्रकाश भी उपस्थित थे.
नॉर्थ एमसीडी में मेयर पद के लिए इस वर्ष सिविल लाइन से पार्षद राजा इकबाल सिंह ने नामांकन भरा है, जो वर्तमान समय में सिविल लाइन जोन के चेयरमैन भी हैं. वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए पार्षद अर्चना सिंह ने नामांकन भरा है.
स्थाई समिति के सदस्य के रूप में केशवपुरम जोन के लगातार तीन बार से चेयरमैन जोगीराम जैन ने नामांकन भरा है, जबकि बादली से पार्षद विजय भगत ने भी स्थाई समिति सदस्य के लिए नामांकन भरा है.
डीडीए के सदस्य के रूप में इस बार अशोक विहार से पार्षद योगेश वर्मा ने मंगलवार को नामांकन भरा है. 16 तारीख को इन सभी पदों पर सिविक सेंटर में चुनाव होने हैं, जिसमें भाजपा के उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है.
राजा इकबाल सिंह ने मेयर पद के लिए नामांकन भरने के बाद कहा कि उनके कार्यकाल में उनका ध्यान नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में रह रही जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सुविधाएं बेहतर ढंग से पहुंचाने पर रहेगा.