क्राइम के खिलाफ एक्शन में दिल्ली पुलिस, हथियार सप्लायर, वांटेड क्रिमिनल को दबोचा

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: क्राइम के खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. पहले मामले में जहां पुलिस ने मथुरा के रहने वाले साजिद नाम के हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है तो वहीं दूसरे मामले में कोर्ट की ओर से भगोड़ा घोषित वांटेड क्रिमिनल को पकड़ा है. इसके अलावा एक लापता लड़की को भी ढूंढने में पुलिस को सफलता मिली है.

डीसीपी क्राइम के मुताबिक, क्राइम ब्रांच के एसीपी पंकज सिंह की देखरेख में छतरपुर इलाके में ट्रैप लगाकर पुलिस टीम ने आरोपी साजिद को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 12 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद की है.

वहीं दूसरे मामले को लेकर डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पंकज सिंह की टीम ने फरार चल रहे वांटेड क्रिमिनल को पकड़ा है, जिसकी पहचान खुर्जा, बुलंदशहर के रहने वाले अब्दुल सद्दाम के रूप में की गई है. 2019 में कोर्ट ने आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया था. पूछताछ में जानकारी मिली कि इसने ओखला मंडी के सामने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसे लेकर अमर कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया था. उस मामले में गिरफ्तारी के बाद बेल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था.

इसके अलावा निहाल विहार थाने की पुलिस टीम ने 16 साल की लापता नाबालिग को ढूंढकर परिजनों के हवाले कर दिया. परिजनों की शिकायत मिलने पर हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार और उनकी टीम ने नांगलोई रेलवे स्टेशन से बरामद किया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here