बीएसएफ ने दो तस्कर गिरफ्तार किये, नकली मुद्रा बरामद

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर स्थित बालाडोवा गांव से दो भारतीय तस्कर को हिरासत में लिया है. इनके पास से 2 लाख रुपये के नकली भारतीय मुद्रा बरामद की गई है. बीएसएफ ने दोनों तस्करों को लोकल धुबरी पुलिस के हवाले कर दिया है.
बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर के अधीन तैनात 67वीं वाहिनी की सीमा चैकी तिस्तापारा के सर्तक सीमा प्रहरियों ने एक विशेष अभियान के दौरान, भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से दो लाख भारतीय जाली मुद्रा के साथ दो भारतीय तस्कर को हिरासत में लिया है. इनकी पहचान गोलकगंज, धुबरी के हुसैन और बालाडोवा, धुबरी के मुस्लिमुद्दीन हक के रूप में हुई है.
बीएसएफ ने दोनो आरोपियों को लोकल धुबरी पुलिस के हवाले कर दिया है, जहां पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here