तहसीलदार ने पौधारोपण व रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

फतेहाबाद, नगर संवाददाता: जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के कुशल नेतृत्व में जिला में रेडक्रॉस द्वारा वीरवार तक कोविड-19 के दौरान होम आइसोलेशन मरीजों को डोर-टू-डोर 600 ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए गए है। इसके अलावा वीरवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा स्थानीय अंजली कॉलोनी में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में तहसीलदार रणविजय सुल्तानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। तहसीलदार रणविजय सुल्तानिया ने अपने भाई चिरंजीव राय के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान भी किया। उन्होंने रक्तदान के महत्व व पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन या शुभ अवसरों/कार्यक्रमों पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। रक्तदान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। मौत की सइया पर लेटे किसी व्यक्ति का जीवन बचाने में रक्त की एक बंूद भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। उन्होंने नागरिकों तथा तहसील कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से आग्रह किया कि आयोजित रक्तदान शिविरों व पौधारोपण कार्यक्रमों में बढ़ चढकर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर रेडक्रॉस सचिव नरेश कुमार, फार्मासिस्ट सुनील भाटिया, राजेश गर्ग, धनंजय, सुशील बंसल, रेणु गर्ग, सीमा गोयल, सविता गर्ग, वर्षा, राज मंगला व राधा गोयल आदि उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here