गुरुग्राम, नगर संवाददाता: लंबे इंतजार के बाद व्यापार सदन में नगर निगम कार्यालय निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गई है। निगम कार्यालय की भूतल सहित 11 मंजिला इमारत बनाई जाएगी। इसके लिए निगम की ओर से टेंडर लगाया गया है। इमारत को बनाने पर लगभग 107 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसके निर्माण में दो साल का वक्त लगेगा। एक माह बाद 17 मई को टेंडर खोला जाएगा।
बता दें कि नगर निगम का मुख्य कार्यालय सेक्टर 34 में किराये की बिल्डिंग में चल रहा है। इस बिल्डिग का किराया लगभग 20 लाख रुपये प्रतिमाह है। खुद का आफिस बनने निगम के लगभग ढाई करोड़ रुपये सालाना बचेंगे। व्यापार सदन में महरौली रोड की तरफ लगभग दो एकड़ में बिल्डिग निर्माण किया जाएगा और एंट्री भी इसी रोड से हो सकेगी।
निगम अधिकारियों के मुताबिक यह भवन पूरी तरह से आधुनिक एवं विभिन्न सुविधाओं से लैस होगा। इसमें तीन बेसमेंट बनाए जाएंगे, जिनमें 450 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही इसमें चार कांफ्रेंस हाल और लाईब्रेरी होगी। भवन का डिजाइन इस प्रकार का होगा कि इसमें दिन के समय पूरी रोशनी होगी। भवन के प्रथम तल पर सीएफसी सेंटर होगा।
इस भवन में 650 लोगों के बैठने की क्षमता का आडिटोरियम भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही डिस्पेंसरी और क्रैच की व्यवस्था भी कार्यालय भवन में होगी। निगम बैठकों के लिए इसमें टाऊन हाल भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही भवन के दो से तीन फ्लोर को लीज पर देने की व्यवस्था भी की जाएगी। लगभग 70 हजार वर्ग फुट क्षेत्र लीज पर देने की व्यवस्था रहेगी। -व्यापार सदन में नया कार्यालय बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह कार्यालय काफी बड़ा होने के साथ ही इसमें कई सुविधाएं भी मिलेगी।
-सुंदर श्योराण, कार्यकारी अभियंता नगर निगम गुरुग्राम।