अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस का आयोजन

नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवादददाता: सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में बुधवार को नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की अध्यक्षता में अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने आगजनी की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने का संकल्प लिया।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज के दिन से अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। जनपद में आगजनी की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से आगामी एक सप्ताह तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर सभी को संकल्प लेकर अपनी ड्यूटी के दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। पुलिस कमिश्नर ने अग्नि से सुरक्षा संबंधी प्रचार-प्रसार के लिए फायर सर्विस की गाडियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here