सोशल मीडिया के सहारे पकड़े गए दो लुटेरे

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: बुराड़ी पुलिस ने रात में लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को सोशल मीडिया के सहारे दबोच लिया। इनके कब्जे से पीड़िता का लूटा हुआ मोबाइल और दो हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। फिलहाल इनका एक नाबालिग साथी फरार है।

जनकारी के अनुसार, 30 वर्षीय संजय परिवार सहित सत्या विहार में रहते हैं। वह करोल बाग स्थित कपड़े की दुकान में काम करते हैं। संजय रविवार देर रात को करोल बाग से घर लौट रहे थे। सत्या विहार इलाके में तीन बदमाशों ने गर्दन दबाकर उन्हें बेसुध कर दिया और मोबाइल एवं पर्स लूट लिया। पीड़ित ने होश आने पर बुराड़ी पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर एसीपी तिमारपुर स्वागत राजकुमार की देखरेख में एसएचओ सुरेश कुमार की टीम गठित की गई। कुछ फुटेज में बदमाश स्पष्ट नजर आ रहे थे। एसआई सत्येंद्र, एसआई रामवीर और कांस्टेबल प्रदीप एवं प्रवीन ने इन फुटेज को आसपास के आरडब्ल्यूए और एमडब्ल्यूए के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित कराया। करीब 24 घंटे के भीतर को पुलिस को वारदात में शामिल रिकी और संदीप का सुराग मिल गया और उन्हें सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here