नई दिल्ली, नगर संवाददाता: विकासपुरी इलाके में 10 अप्रैल की सुबह बदमाशों ने डयूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल के हाथ से फोन झपट लिया और फरार हो गए। पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में एक आरोपी को पुलिस ने दबोचने में कामयाबी पाई है। फरार दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विकासपुरी स्थित केरल पब्लिक स्कूल के पास बैरिकेड पिकेट लगाकर कांस्टेबल राजेश सादी वर्दी में डयूटी पर तैनात थे। सुबह 7ः10 बजे काले रंग की बाइक पर सवार दो लड़के अचानक आए। बाइक पर पीछे बैठे लड़के ने विवेक के हाथ से मोबाइल झपट लिया। झपटमारी के बाद आरोपी बाइक से शंकर चैक की ओर भागे। कांस्टेबल राजेश ने अपनी कार से बाइक सवार दोनों बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। इस दौरान एक जगह कार और बाइक एक दूसरे से काफी नजदीक थे। कांस्टेबल राजेश ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उन्हें रोकने को कहा तो वे बोले कि ऐसे पुलिसवाले बहुत देखे हैं। ज्यादा पीछा करेगा तो गोली मार देंगे। इस बीच एक तिराहे पर बदमाशों की बाइक से एक स्कूटी की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों बदमाश बाइक से नीचे गिर गए। इसके पहले कि बदमाशों को काबू किया जाता, एक बदमाश मौके से फरार हो गया। वहीं, दूसरा पकड़ा गया।