हत्या मामले में गवाह को जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा के कृष्णा नगर में हत्या के एक मामले में गवाह को पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जेल में बंद आरोपियों के बड़े भाई ने अपने साथियों के साथ धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

पीड़ित 23 वर्षीय दानिश परिवार के साथ कृष्णा नगर इलाके में रहते हैं। दानिश के अनुसार, साल 2019 में उनकी मौसी के बेटे की हत्या हुई थी। जिसमें वह गवाह थे। अदालत में उनकी गवाही पर आरोपियों को सजा हुई, जो जेल में बंद हैं। दानिश कुछ समय पहले वेलकम इलाके से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में आरोपियों के बड़ा भाई इलियास के साथियों ने उन्हें रोक लिया और सड़क किनारे इलियास के पास लेकर गए। इलियास ने उनके ऊपर पिस्तौल तान दी और धमकी देने लगा कि गवाही बदल दो, ताकि मेरे भाइयों को जमानत मिल जाए, वरना भाइयों के बाहर आते ही तुम्हारा परिवार खत्म हो जाएगा। पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी। दानिश काफी डर गए और पुलिस को सूचना नहीं दी। वह घर आ गए। परिजनों से बात कर सोमवार को उन्होंने कृष्णा नगर थाने में मामले की शिकायत दी। पुलिस धमकी देने वाले इलियास के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here