मेवात, हरियाणा, नगर संवाददाता: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व सीएलपी उप नेता चैधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बैठक की और मांग की है कि रमजान के महीने के कारण हरियाणा में रात्रि कर्फ्यू के समय को बदला जाए।
बता दें कि हरियाणा में प्रदेश सरकार ने रात 9 बजे से प्रातः 5 बजे तक, रात्रि कर्फ्यू लगाया है। लेकिन नूंह विधायक चैधरी आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री से कहा है कि रमजान की वजह से इस समय को रात्रि 10.30 बजे से सुबह 4 बजे तक किया जाए ताकि रमजान रखने वालों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
चैधरी आफताब अहमद ने पत्र सौंपकर मुख्यमंत्री को कहा है कि समाज के काफी जिम्मेदार लोगों, मौलानाओं, बुद्धिजीवियों ने उनसे मिलकर आग्रह किया है कि रात में लगे कर्फ्यू के समय में कुछ तब्दीली की जाए। विधायक ने कहा है कि रात में मुस्लिम भाई तराबी पढ़ते हैं जो रमजान माह का एक अभिन्न व महत्वपूर्ण अंग है और इसमें घंटे भर से भी अधिक समय लगता है, इस पूरी प्रक्रिया में रात के 10 बज जाते हैं इसलिए रात्रि कर्फ्यू के समय को 10.30 रात से वहीं सुबह के समय को 5 बजे से घटाकर 4 बजे किया जाए।
इस दौरान सीएलपी उप नेता चैधरी आफताब अहमद ने दूसरा पत्र भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिया और मांग की है कि मेवात क्षेत्र को कम से 22 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए, स्वच्छ पीने का पानी मुहैया कराया जाए, गांवों में तालाबों में साफ पानी भरा जाए, फसल खरीद प्रक्रिया को सुचारू व सरल किया जाए, सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मुहैया कराया जाए ताकि रमजान के महीने में रोजेदारों को दिक्कत पेश नहीं आए।