गाजियाबाद, नगर संवाददाता: सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद एक महिला से दुष्कर्म करने और बाद में अलग होने के बाद महिला को ब्लैकमेल कर संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने नंदग्राम कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नंदग्राम थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने सोमवार की रात पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी संदीप मेरठ का रहने वाला है और फौज से सेवानिवृत्त है। आरोपी से पीड़िता का परिचय करीब एक साल पहले फेसबुक के जरिए हुआ था। इसके बाद इनके बीच बातचीत शुरू हो गई और करीब सात महीने पहले आरोपी उसके घर आ गया। पीड़िता ने बताया कि उस समय आरोपी शराब के नशे में था और उसे घर में अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। इस घटना के बाद पीड़िता उससे दूरी बनाने लगी। लेकिन आरोप है कि संदीप उसके बाद से पीड़िता को समाज में बदनाम करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। इस दौरान भी आरोपी ने कई बार उसे डरा धमका कर संबंध स्थापित किए। आरोपी की इन हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने अपने परिजनों को जानकारी दी और अब परिजनों के साथ थाने आकर आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात पीड़िता ने तहरीर दी थी। आरोपी के खिलाफ तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।