नई दिल्ली, नगर संवाददाता: बिंदापुर में एक छात्रा से उसका सहपाठी जबरन रुपये वसूल रहा था। जब छात्रा के परिजनों ने छात्र के घर पर इसकी शिकायत की तो छात्र के परिजनों ने उनसे मारपीट की और चाकू से वार कर घायल कर दिया। बिंदापुर थाना पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित सुरेंद्र अपने परिवार के साथ उत्तम नगर इलाके में रहते हैं। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी उत्तम नगर के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। उसकी कक्षा में एक लड़का पढ़ता जबरन उससे रुपये वसूलता है और नहीं देने पर मारपीट करता है। बच्ची ने सुरेंद्र को जानकारी दी तो वह अपने भाई सुदेश और जीजा ओमवीर के साथ आरोपी छात्र के घर शिकायत लेकर पहुंचे। लेकिन, शिकायत सुनते ही छात्र के माता-पिता गाली गलौज और मारपीट करने लगे। इसी दौरान छात्र के पिता ने चाकू से सुदेश पर हमला कर दिया। आरोपी ने चाकू से दो वार किए। भाई को घायल देखकर सुरेंद्र ने पुलिस को सूचना दी और ओमवीर के साथ उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची बिंदापुर थाना पुलिस सुरेंद्र के बयान पर केस दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है।