नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ ने आदर्श नगर में एक आढ़तिए को गोली मारकर चार लाख रुपये लूटे जाने के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र उर्फ मुन्ना यूपी के गोंडा का गैंगस्टर है। आरोपी अपने दो साथियों के साथ गोंडा से लूटपाट करने दिल्ली आया था। पुलिस फुटेज में कैद एक बाइक की मदद से आरोपी तक पहुंची।
जानकारी के अनुसार, आजादपुर सब्जी मंडी में आढ़तिया कृष्णन कुमार छह अप्रैल को आईसीआईसीआई बैंक में रुपये जमा करने गए थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मारकर तीन लाख 90 हजार रुपये लूट लिए थे। एसीपी स्पेशल स्टाफ मनोज पंत की देखरेख में इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस को फुटेज में बाइक सवार बदमाश दिख गए। जांच में मालूम हुआ कि वारदात में प्रयुक्त बाइक बीते पांच साल में पांच बार सिर्फ स्टैंप पेपर के आधार पर बिकी थी। पांचवीं बार बदमाशों ने किराड़ी के बाइक मकैनिक से इसे खरीदा था। बदमाशों ने मकैनिक को पहचान पत्र के तौर पर फर्जी डीएल दिया था। लेकिन, जांच में फुटेज में कैद बाइक चला रहे शख्स की पहचान गोंडा निवासी सुरेंद्र वर्मा उर्फ मुन्ना के रूप में हुई। पता चला कि वह स्थानीय फैक्टरी में काम करता था।
स्पेशल स्टाफ के एसआई दिनेश, एसआई कुलदीप एवं एसआई हिमांशु के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने फैक्टरी के मुनीम से जानकारी लेकर मुन्ना के गोंदा स्थित गांव में छापा मारकर उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि मुन्ना गोंडा के मुठ्ठी गंज थाने का गैंगस्टर है। आरोपी के साथ इस वारदात में जितेंद्र और अभिषेक भी शामिल थे, जो फिलहाल फरार हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश मार्च में ही लूटपाट के इरादे से शाहबाद डेयरी इलाके में रहने के लिए आ गए थे। अभिषेक के चाचा गोंडा में प्रधान का चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए उसे भी रुपयों की जरूरत थी। इन्होंने बाइक खरीदने के बाद रेकी की। फिर वारदात के बाद बाइक इलाके में छोड़ दिया। लूट के बाद आनंद विहार आए, जहां से लखनऊ के लिए ओला बुक की। रास्ते में रुपये बांटकर लखनऊ से तीनों अलग-अलग हो गए थे।