मोहिनी नें मन्दिरों के पास कराई सफाई

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: नई सीमापुरी की निगम पार्षद मोहिनी जीनवाल ने प्रथम नवरात्रे के अवसर पर वार्ड के सभी मंदिरों और उसके आस पास सफाई व्यवस्था, सेनिटाइजेशन, और मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव करवाया और कार्यकर्ताओं के साथ शिव मन्दिर डी.डी.ए. क्वार्टर, बाल्मीकि मन्दिर ब्लाक नई सीमापुरी, लेप्रोसी कालोनी मन्दिर, शिव मंदिर ताहिरपुर गांव का दौरा किया।इस अवसर पर सभी अधिकारियों को पूरे नवरात्रे सभी मंदिरों पर सफाई चुना, सेनिटाइजर और मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव के निदेश दिए। दौरे में उनके साथ अधिकारियों के अलावा, बाल्मीकि मन्दिर प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप शील, राम गोपाल, चीना भाई गुलाम रसूल, बसंतलाल महरोलिया, भगवानदास गुरुजी, देवेंद्र सिरसवाल, आदि मुख्य रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here