ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: सूरजपुर थाना पुलिस ने कोरियर कंपनी में काम करने वाले सेल्समैन और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। तीनों ने पुलिस को 16 लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना दी थी। तीनों ने 5.53 लाख रुपये से अधिक की रकम गायब भी कर दी थी। पुलिस ने यह रकम बरामद कर ली है। साथ ही, टूटे मोबाइल के टुकड़े, मिनी ट्रक और बाइक बरामद की है।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि सोमवार रात सूरजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नोएडा सेक्टर-57 स्थित उड़ान कोरियर कंपनी के सेल्समैन से 16 लाख रुपये लूट लिए गए हैं। इस सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच करने के बाद पुलिस को लूट की सूचना फर्जी लगी। इस पर पुलिस ने आलोक शर्मा निवासी भावसी थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर हाल निवासी गांव शहदरा थाना सूरजपुर, अनिल निवासी पलडी थाना फफूंद जिला औरेया हाल निवासी सर्फाबाद थाना सेक्टर 49 नोएडा और अवधेश निवासी सुल्तानजोत थाना खोरहंसा जनपद गौंडा को म्यू गोलचक्कर से गिरफ्तार किया। आलोक और सुनील कोरियर कंपनी का कलेक्शन एकत्रित करने का काम करते हैं। अवधेश पर रुपये की देनदारी अधिक हो गई थी। इस कारण वह परेशान चल रहा था। देनदारी से बचने के लिए ही तीनों ने लूट की झूठी कहानी रची थी। तीनों ने कोरियर कंपनी के उगाहे गए 5,53000 रुपये भी गायब कर दिए थे। पुलिस ने तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो पूरे रुपये बरामद हो गए। इसके अलावा तीनों आरोपियों के पास से टूटे हुए मोबाइल के टुकड़े, एक मिनी ट्रक और एक बाइक बरामद की गई है।