नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-127 स्थित ओपी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए क्रिकेट मुकाबले में देल्ही इलेवन क्रिकेट एकेडमी ने मेरठ की जीसी एकेडमी को रोमांचक मुकाबले में सात रनों से हरा दिया। मुकाबला बराबर होने पर सुपर ओवर से परिणाम आया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीसी एकेडमी ने 86 रन बनाए। दिल्ली की टीम भी 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
जीसी एकेडमी मेरठ के अब्दुल ने 31 और मोहम्म्द दाउद ने 14 रनों की पारी खेली। देल्ही इलेवन के आशु ने तीन और आयुष ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की ओर से आयुष ने 20 और आशु ने 15 रनों की पारी खेली। जीसी एकेडमी के सक्षम नागर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों का आउट किया। नौशाद अली ने तीन विकेट झटके। पूरे मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। दिल्ली भी 86 रन ही बना सकी। मैच के परिणाम के लिए सुपर ओवर खेला गया, जिसमें दिल्ली ने मेरठ को सात रनों से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच दिल्ली इलेवन के आशु शर्मा चुने गए।