ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टरों की समस्याओं का निस्तारण नहीं करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दो ठेकेदारों पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह भी कहा गया कि व्यवस्थाओं को तुरंत सुधारा जाए। अगर फिर कमियां पाई गईं तो और कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रेनो प्राधिकरण के जीएम एके अरोड़ा अपनी टीम के साथ सेक्टरों का दौरा किया। उन्होंने सेक्टर बीजेडपी एरिया और ईकोटेक 2 का दौरा किया। उनके साथ आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
निरीक्षण में सेक्टरों में नाली, सीवर, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई आदि कामों की समीक्षा की गई। ईकोटेक टू सेक्टर में नाली टूटी पाई गई। इसके चलते मैसर्स एसके एसोसिएट पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इसके अलावा कुलेसरा पुल के पास पेड़ पौधों की देखभाल नहीं करने और लापरवाही बरतने के आरोप में भी कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अरोड़ा ने सेक्टर में सड़क की पटरी से मिट्टी उठाने, पेड़ों छंटाई करने, पटरी ड्रेसिंग करने करने के आदेश दिए।