विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: दिल्ली के कॉमनवेल्थ खेल गांव में आयोजित नेशनल अंडर 18 गर्ल्स ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शहर की लड़कियों ने बाजी मारी। विजेता खिलाड़ियों को चैधरी प्रधान शिक्षा समिति के सदस्यों ने सम्मानित किया।

समिति के सदस्य आलोक नागर ने बताया कि दिल्ली कॉमनवेल्थ खेल गांव में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता और लांग जंप में अंडर-18 वर्ग में सलोनी नागर ने 200 मीटर दौड़ और लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल हासिल किया। अंडर-15 में रिया भाटी ने 200 मीटर और 800 मीटर की दौड़ स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल हासिल किया। अंडर-15 में शीतल ने 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल और ब्राउंज मेडल हासिल किया था।

समिति के सदस्यों ने मंगलवार को शहर में पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की सफलता का श्रेय एथलेटिक्स फ्यूचर एकेडमी के कोच मुन्नी नागर और सोनू भाटी को जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here