सरकारी और निजी अस्पतालों में दो लाइनों से होगी बिजली सप्लाई

नोएडा, नगर संवाददाता: शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में बिजली की दो लाइनों से सप्लाई होगी। इसके लिए निगम ने काम शुरू कर दिया है। इस कदम से अस्पतालों में मरीजों को गर्मी में बिजली कटौती से दो-चार नहीं होना पड़े। पहले चरण में सरकारी और दूसरे चरण में निजी अस्पतालों में काम पूरा किया जाएगा।

विद्युत निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में बेहतर बिजली आपूर्ति देने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण जिस तरह से दोबारा से बढ़ रहा है, उससे मरीजों की संख्या में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। अब गर्मी बढ़ने पर बिजली की मांग भी बढ़ रही है। इसे देखते हुए एसडीओ और जेई को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बेहतर बिजली सप्लाई देने के लिए कहा गया है। इसी क्रम में अस्पतालों में दो लाइनों से सप्लाई दी जाएगी, ताकि एक लाइन खराब होने पर दूसरी लाइन से सप्लाई शुरू की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here