ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: ग्रेनो प्राधिकरण पानी बिल से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए गुरुवार को जल अदालत लगाएगा। अभी तक सेक्टर के हिसाब से यह सुनवाई होती थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। 15 अप्रैल को लगने वाली जल अदालत में व्यावसायिक, आईटी, संस्थागत एवं औद्योगिक इकाइयों के समस्त आवंटी अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं। इसके अलावा पांच मई को आवासीय, बिल्डर्स एवं ग्रुप हाउसिंग, 20 मई को व्यावसायिक, आईटी, संस्थागत एवं औद्योगिक इकाइयों के आवंटी और तीन जून को आवासीय, बिल्डर्स एवं ग्रुप हाउसिंग के आवंटियों की समस्याओं को सुना जाएगा।