पुलिस ने अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: स्वाट टीम व थाना मक्खनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये सरगना सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण व अवैध शराब परिवहन मे इस्तेमालकी जाने वाली मैक्स गाडी बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि न्यू रेलवे स्टेशन मक्खनपुर के पास बन्द पडे ईंट भट्टा से मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह व स्वाट टीम प्रभारी अनिल कुमार मय पुलिस बल के बताये गये स्थान पर पहुँचे तो बन्द ईंट भटटे के पास बने दो मंजिला कमरे में चार व्यक्ति खाली क्वार्टरो मे लोहे के कनस्तर से रंगीन द्रव्यभर रहे है तथा एक व्यक्ति क्वार्टर पर कुछ कागज सा चिपका रहा है पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मौके से पांच व्यक्तियो को पकड लिया तथा मौके सेभारी मात्रा में अवैध शराब एवं अवैध शराब बनाने के उपकरण यूरीया, खाली क्वाटर व रेफर आदि बरामद हुये है। अभियुक्तगण द्वारा दूसरे राज्यों से अवैध शराब लाकर मिलावट कर अपने आर्थिक लाभ हेतु शराब की ब्रिकी की जाती हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम वीरेन्द्र पुत्र रतीराम निवासी दलईपुरा थाना पिडौरा जिला आगरा, नरेन्द्र उर्फ कालू पुत्र लाखन सिंह निवासी सुन्दर का पुरा हाल पता सुखीपुर थाना नसीरपुर, नीरज उर्फ ओमवीर पुत्र रामनिवास निवासी स्याहीपुरा थाना बसई अरेला जिला आगरा, प्रमोद उर्फ पिंकी पुत्र मान सिंह निवासी सुखीपुर थाना नसीरपुर व रविन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम खदरिया थाना बसई अरेला जिला आगरा बताये है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here