फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: एसटीएस व थाना शिकोहाबाद पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये बन्द घरों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुये चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों के साथ ही चोरी का माल ठिकाने लगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि 21 दिसम्बर 2020 को थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत क्षेत्राधिकारी कार्यालय शिकोहाबाद के सामने विमला देवी पत्नी मुकेश कुमार फौजी के बन्द मकान से कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा मकान का ताला बन्द देखकर खिड़की तोड़कर खिड़की के रास्ते ही अन्दर जाकर कुछ जेवरात व नगदी चोरी कर ली गयी थी। इसके साथ ही 20 जनवरी 2021 को इसी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आवास विकास काॅलोनी में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा युवांशु यादव पुत्र बृजेन्द्र यादव के बन्द मकान में चोरी की घटना की गई थी जिसमें मकान का ताला तोड़कर घर के अन्दर रखी अलमारी का भी ताला तोड़ते हुये भारी मात्रा में आभूषण, नगदी, एलईडी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि एसटीएस प्रभारी हरेवन्द्र मिश्र को सूचना मिली कि पूर्व मे शिकोहाबाद में बन्द मकानों से चोरी करने वाले बदमाश माल को बेचने के उद्देश्य से काशीराम काॅलोनी के आगे असुआ रोड पर खडे हुये हैं। उन्होंने थाना प्रभारी षिकेाहाबाद प्रमोद कुमार मलिक के साथ बताये गये स्थान पर कार्यवाही करते हुये माल गलाने वाले सुनार सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके नाम धर्मेन्द्र कुमार उर्फ डी0के0 पुत्र सुरेश चन्द्र, निवासी कटरा मीरा, थाना शिकोहाबाद, सुरेश पुत्र ओमप्रकाश, निवासी पंजाबी काॅलोनी चैक, थाना शिकोहाबाद, रितिक कुमार पुत्र प्रवेन्द्र कुमार माहौर, निवासी कटरा मीरा, थाना शिकोहाबाद व पवन कश्यप पुत्र रामरतन, हाल निवासी दुर्गा होटल वाले का किराये का मकान, मौहल्ला खेड़ा, थाना शिकोहाबाद बताये है। पवन कष्यप माल गलाता था। इनके कब्जे से सोने की अंगूठी, मटरमाला, चैन, झाले व चांदी की पायल, करधनी, हजारों की नकदी, एलईडी आदि सामान बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि गैंग का लीडर सन्तोष गंभीर है गैंग के सभी सदस्य शहर के पाॅश काॅलोनियों मे ंभ्रमणशील रहकर बंद मकानो को देख जाते है फिर रात्रि में उन्हें अपना निषाना बनाते है।
Latest News
शिक्षण संस्थानों में ब्रह्मा कुमारीज रथ से संचालित किया जा रहा है अभियान।
रिपोर्टर संजय पुरीभारत सरकार द्वारा ब्रह्मा कुमारीज को देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान को चलाने के नीतिगत निर्णय लिया गया था। उसी के...
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और...
रिपोर्टर -संजय पुरी जिला-पठानकोटपंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और जिला खेल कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार की अध्यक्षता...
यातायात नियमों के पालन से होगा दुर्घटना से बचावः शैलेश पाण्डेय
अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सभी कर्मचारियों ने ली यातायात नियमों के पालन की शपथ
मथुरा/यूपीः इरफान सैफीः अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन द्वारा यातायात प्रशिक्षण एवं...