होम वर्क नहीं करने पर शिक्षक ने तीन साल की मासूम को पीटा, केस दर्ज

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: वसंतकुंज नॉर्थ इलाके में ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने होम वर्क नहीं करने पर तीन वर्षीय मासूम की पिटाई कर दी। बच्ची के शरीर पर चोट के कई निशान बन गए। चोट के निशान देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वसंतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जेजे एक्ट की धारा में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार बंधु कैम्प वसंतकुंज इलाके में रहता है। बच्ची के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका 10 साल का बेटा एक साल से वीर भुवन के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता है। ऐसे में 20 दिन पहले से बेटे के साथ ही तीन साल की बेटी को भी पढ़ने के लिए भेजना शुरू किया था। गुरुवार को जब बच्ची ट्यूशन से लौटी तो उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे। परिजनों ने उससे चोट के बारे में पूछा तो उसने बताया कि ट्यूशन वाले सर ने पिटाई की है। परिजनों ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने बच्ची की मेडिकल जांच कराने के बाद जेजे एक्ट में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here