पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर पर कर्ज लेने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: एक डॉक्टर ने पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर के सहारे दो बैंकों से करीब तीन करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया। जब इस बात का खुलासा हुआ तो पत्नी ने आर्थिक अपराध शाखा में एफआईआर दर्ज करा दी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी डॉक्टर सुधाकर को गिरफ्तार कर लिया है।

एडिशनल सीपी आरके सिंह ने बताया कि पीड़िता ने अपनी बेटी की विदेश में पढ़ाई के लिए बैंक में कर्ज के लिए आवेदन किया। वहां उसे मालूम हुआ कि उसके नाम पर दो करोड़ 90 लाख रुपये का पहले से कर्ज है, जिसे चुकाया नहीं गया है। पीड़िता ने जांच की तो सारा मामला सामने आ गया। पीड़िता की शिकायत के अनुसार, वह पति डॉक्टर सुधाकर आर्या से 2006 से अलग रह रही है। पति ने बिना उसकी जानकारी के उसके नाम पर कर्ज ले लिया था। यह कर्ज पंजाब नेशनल बैंक और डीएचएफल से लिया गया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपनी पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर कर संपत्तियों को गिरवी रखा था और पैन एवं मतदाता पहचान पत्र भी लगाया गया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर रविवार को गाजियाबाद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एमडी की डिग्री लिए आरोपी का गाजियाबाद में अपना नर्सिंग होम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here