अनाज मंडी के आढतियों के प्रतिनिधि मंडल ने की मंत्री मूलचंद शर्मा से मुलाकात

बल्लभगढ़, हरियाणा, नगर संवाददाता: हरियाणा के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से उनके कार्यालय में स्थानीय अनाज मंडी के आढतियों का प्रतिनिधि मंडल मिला। आढतियों ने गेहूं उठान कार्य में तेजी लाने की मांग मंत्री मूलचंद शर्मा के सामने रखी। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने तुरंत कारवाई करते हुए अनाज मंडी से आये आढ़तियों की समस्याओं का मौके पर समाधान करने के लिए चंडीगढ़ उच्चाधिकारियों से बात की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा को आढतियों का प्रतिनिधि मंडल गेहूं खरीद और लिफ्टिंग के बारे सहित अन्य निजी अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here