फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: थाना टूण्डला क्षेत्र अन्तर्गत बाइक के डिवाइडर से टकराने के कारण युवक की मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पतला लायी है। जनपद मैनपुरी के राजा का बाग निवासी रौकी (26) पुत्र हरीराम बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही उसकी बाइक थाना टूण्डला क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे पर पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे में रौकी की मौत हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।