खेती बचाओ देश बचाओ संघर्ष समिति का धरना 108वें दिन भी रहा जारी

कैथल, हरियाणा, नगर संवाददाता: किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर खेती बचाओ देश बचाओ संघर्ष समिति कैथल द्वारा रिलायंस पैट्रोल पम्प जींद रोड कैथल पर दिया जा रहा धरना 108वें दिन भी जारी रहा, जिसकी अध्यक्षता किसान नेता सतपाल ढांडा ने की। उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के जिला प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया कि हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कृषि संबंधी तीनों काले कानून वापिस नहीं होते व एम.एस.पी. की गारंटी नहीं दी जाती। उन्होंने 11 अप्रैल के कार्यक्रम के आयोजकों से अपील की कि वह बाबा साहब की जयंती तो धूमधाम से मनाए। बस भाजपा नेताओं को अपने प्रोग्राम से दूर रखें। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती को सविंधान बचाओ किसान बचाओ दिवस के रूप में मनाने का प्रोग्राम था, परंतु 14 अप्रैल को उप मुख्यमंत्री जगदीशपुरा आना चाहते हैं, इसलिए उस दिन कैथल जिले का किसान मजदूर उपमुख्यमंत्री के प्रोग्राम के विरोध में जगदीशपुरा में एकत्रित होंगे और उनके कार्यक्रम का विरोध करेंगे। उन्होंने दलित समाज से अपील की कि वह सविंधान की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों से बाबा साहेब की मूर्ति स्थापना न करवा कर अपने समाज के किसी भी सर्वमान्य व्यक्ति से करवाएं पूरा समाज उनका धन्यवादी होगा । 20 अप्रैल को राज भवन पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने हरियाणा सम्पत्ति क्षति वसूली विधेयक 2021 को गैर सवैधानिक बताते हुए इसे रदद् करने की मांग भी की। आज धरने को रिटायर्ड कर्मियों के नेता अशोक शर्मा, किसान नेता बलजीत सिंह चंदाना, सुखपाल खुराना ने भी सम्बोधित किया। आज के धरने में गांव तितरम, प्योदा, चंदाना, जाखोली, हरसौला, कैलरम, किठाना, खेड़ी शेरू, सौंगल, खुराना व सेगा के महिला व पुरूष किसान शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here